DRG personnel injured

नारायणपुर (khabargali) जिले के कुरूसनार थाना क्षेत्र अंर्तगत जीवलापदर मार्ग पर नक्सलियो द्वारा लगाए गए कमांड आईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए। मार्ग पर आज सुबह सड़क निमाण कार्य की सुरक्षा के लिए सर्चिंग पर निकले थे तभी डीआरजी के जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। विस्फोट की चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान सनउ वड्डे एवं रामजी पोटाई घायल हो गए हैं जिनमें एक जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया हैं।