farmer income

रायपुर(khabargali)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 155 किलाेमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे कांकेर के आतुर गांव में हर किसान अपनी तकदीर खुद लिख रहा है। यहां समन्वित खेती करके किसानों ने अपनी आमदनी दुगुनी कर ली है। विकास की कहानी साल 2012 से शुरू हो गई थी। इंदिरा गांधी कृषि विवि के विज्ञानियों ने गांव में किसान लल्लूराम कुरेटी को सबसे पहले समन्वित खेती की सलाह दी।