four students dead haidrabad hindi news khabargali

हैदराबाद (ख़बरगली)   हैदराबाद के पास गुरुवार तड़के एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में जन्मदिन का जश्न मातम में बदल गया। तेज रफ्तार एसयूवी के पेड़ से टकराने से चार छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा रंगारेड्डी जिले के मोकिला में मिर्जापुर के पास हुआ।

पुलिस के मुताबिक, छात्रों का ग्रुप मोकिला से हैदराबाद लौट रहा था, जहां वे मरने वालों में से एक का जन्मदिन मनाकर आ रहे थे। मरने वालों में से तीन मोकिला के आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल (आईबीएस) में बीबीए के छात्र थे, जबकि चौथा छात्र एमजीआईटी में पढ़ रहा था।