गुजराती स्कूल की भावना साहू ने खेलो इण्डिया अस्मिता जोनल लीग में जीता स्वर्ण

₹8000 के नगद पुरुस्कार से सम्मानित हुई

रायपुर (खबरगली) श्री गुजराती उ मा शाला रायपुर (छ ग) की कक्षा 10वीं 'अ' की छात्रा कु भावना साहू ने ""खेलो इंडिया अस्मिता किक बॉक्सिंग जोनल लीग 2025-26 वेस्ट जोन"" इंदौर (मध्यप्रदेश) में स्वर्ण पदक जीतकर संस्था एवँ शाला को गौरवान्वित किया है।