his neck and eyes injured Bihar news hindi news khabargali

बिहार (खबरगली) बिहार के बेगूसराय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां देर रात सत्ताधारी पार्टी JDU के नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामला छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव स्थित वार्ड नंबर-10 का है। 

मृतक नेता की पहचान 37 वर्षीय नीलेश कुमार के रूप में हुई है जो कि हाल में पंचायत अध्यक्ष बने थे। नीलेश रात में अपने घर में सोए हुए थे तभी बदमाश उनके घर में घुस गए और उनकी हत्या कर के मौके से फरार हो गए।