Incredible India Award 2024

रायपुर (खबरगली) समकालीन कला जगत की सशक्त और बहुआयामी शख्सियत नमीता गार्गी ने अपनी कला, विचारों और शिक्षण के माध्यम से पूरे कला क्षेत्र को एक नई दिशा प्रदान की है। एक प्रतिष्ठित कलाकार, समर्पित कला शिक्षिका और प्रखर कला समीक्षक के रूप में पहचानी जाने वाली गार्गी को हाल ही में अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिसने उनकी विशिष्ट पहचान को और भी सुदृढ़ किया है।