known as Satparishi in ancient Indian literature

जानें कौन थे कश्यप... कश्मीर से क्या था संबंध?

नई दिल्ली (खबरगली) दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर देश का वह भू-भाग है जहां भारत की दस हजार साल पुरानी संस्कृति मौजूद थी. इसी दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीर का नाम कश्यप हो सकता है. अमित शाह दिल्ली में J&K and Ladakh Through the Ages पुस्तक के विमोचन पर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति को समझने के लिए़ उन तथ्यों को समझना होगा, जो हमारे देश को जोड़ते हैं.