Madhya Pradesh Home Minister Dr. Narottam Mishra

भोपाल (khabargali) मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की धमकी के बाद सारेगामा बैकफुट पर आ गया है। उसने सनी लियोनी के गाने मधुबन के बोल बदलने की बात की है। इस पर मिश्रा ने कहा कि अब तक चेतावनी दी है। आगे सीधे कार्रवाई करेंगे। मधुबन गाने को लेकर छिड़ा विवाद अब खत्म होता नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने धमकी दी थी कि तीन दिन में गाने के बोल नहीं बदले या यूट्यूब से गाना नहीं हटाया तो कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसके बाद संगीत लेबल सारेगामा ने रविवार को कहा कि मधुबन के बोल और नाम को बदला जाएगा। इस पर डॉ.