many leaders including Komal Hupendi

रायपुर (khabargali) आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी समेत पार्टी के उपाध्यक्ष, सचिव समेत कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की माने तो इस्तीफा देने वालों में विशाल केलकर,आनंद प्रकाश गिरी और रविंद्र सिंह, है.अकलतरा से चुनाव लडऩे वाले आनंद मिरी व सक्ती से प्रत्याशी रहे निषाद का भी नाम है.