नहाने के दौरान तालाब में डूबे 4 छात्र

बिलासपुर  (खबरगली) शहर के लाल खदान क्षेत्र में रविवार की शाम चार छात्र तालाब में नहाने के दौरान अचानक गहराई में चले गए, 2 की मौत हो गई वहीं दो की जान बच गई। दरअसल चारों छात्र लालखदान स्कूल के थे। रविवार को करीब 2 बजे तालाब नहाने पहुंचे थे। 

गहराई का अंदाज़ा न लग पाने से सभी छात्र गहरे हिस्से में पहुंच गए और डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और प्रियांशु सिंह व एम. उदय किरण को बाहर निकाल लिया। वहीं पी. साई राव (17) और टी. पवन (18) पानी में समा गए।