बिलासपुर (खबरगली) शहर के लाल खदान क्षेत्र में रविवार की शाम चार छात्र तालाब में नहाने के दौरान अचानक गहराई में चले गए, 2 की मौत हो गई वहीं दो की जान बच गई। दरअसल चारों छात्र लालखदान स्कूल के थे। रविवार को करीब 2 बजे तालाब नहाने पहुंचे थे।
गहराई का अंदाज़ा न लग पाने से सभी छात्र गहरे हिस्से में पहुंच गए और डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और प्रियांशु सिंह व एम. उदय किरण को बाहर निकाल लिया। वहीं पी. साई राव (17) और टी. पवन (18) पानी में समा गए।
घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर तहसीलदार प्रकाश साहू, तोरवा थाना पुलिस और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तालाब में रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अंधेरा बढ़ने के बावजूद बचाव टीम ने लगातार खोजबीन जारी रखी।
- Log in to post comments