ओडिशा -छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी एनआईए ने जांच शुरू की

ओडिशा -छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी... एनआईए ने जांच शुरू की

भुवनेश्वर/ रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर नक्सलियों ने बुधवार को एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए विस्फोटकों से भरी वैन को लूट लिया है। इस घटना से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस वारदात की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया है। इस घटनांके बाद ओडिशा - झारखंड की सीमा को सील कर दिया गया है।