बड़ी खबर : नक्सलियों ने लूटी 4 टन विस्फोटक से भरी वाहन

Naxalites looted a vehicle loaded with 4 tons of explosives, alert issued in Odisha-Chhattisgarh, NIA started investigation, Chhattisgarh and Odisha border, Khabargali

ओडिशा -छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी... एनआईए ने जांच शुरू की

भुवनेश्वर/ रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर नक्सलियों ने बुधवार को एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए विस्फोटकों से भरी वैन को लूट लिया है। इस घटना से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस वारदात की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया है। इस घटनांके बाद ओडिशा - झारखंड की सीमा को सील कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि यह विस्फोटक झारखंड सीमा से लगे ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले स्थित बैंग पत्थर खदान में भेजा जा रहा था। वैन में करीब चार टन जिलेटिन जो 25-25 किलो के 200 पैकेट में भरा हुआ है । 20 से 30 की संख्या में भारी हथियारों से लैस नक्सली मौके पर पहुंचे और वैन को घेर लिया और वहां चालक को अगवा कर विस्फोटक को जंगल की ओर ले गए। इस घटना के बाद ओडिशा और छत्तीसगढ़ में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि लूटे गए इस बारुक से लगभग 200 एसयूवी या 100 बख्तरबंद वाहन उड़ाए जा सकते हैं। गुरुवार को एनआईए की विशेष टीम ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि टीम में डीआईजी, एसपी और एएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।