प्लानिंग बैठक में तय हुआ विकास का खाका विधायक मूणत बोले – सटीक प्लानिंग के लिए ज़मीनी हकीकत ज़रूरी

विधायक मूणत बोले – सटीक प्लानिंग के लिए ज़मीनी हकीकत ज़रूरी, महापौर ने कहा – हर वार्ड को मिलेगा स्पष्ट विज़न

रायपुर (खबरगली) रायपुर पश्चिम विधानसभा के वार्डों के सुनियोजित और समग्र विकास के लिए बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने की। बैठक में महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर आयुक्त उमाशंकर अग्रवाल, जोन आयुक्त व निगम अधिकारी मौजूद रहे।