प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने आज भूपेश सरकार द्वारा जारी बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक विज्ञप्ति में कहा कि यह जो बजट है अन्नदाता को समर्पित है तेरा तुझको अर्पण की भावना से परिपूर्ण बजट है। हर वर्ग का ध्यान रखा गया है ।इसमें किसानों के लिए 5100 करोड की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों को बची हुई राशि देने का प्रावधान छत्तीसगढ़ के व्यापार जगत को ऊपर उठाने में संजीवनी का काम करेगी ।