फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू खबरगली A massive fire broke out in a paint factory

रायपुर (खबरगली)  खमतराई इलाके में एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई। इससे दूर तक धुएं का गुबार और आग की भयंकर लपटें उठती रही। पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर में इंडस्ट्रियल एरिया की पेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में ज्वलनशील केमिकल, पेंट व अन्य चीजें थीं, जिससे आग तेजी से फैली।