Plain crash

नई दिल्ली (khabargali) केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे में फिसलने की वजह से क्रैश हो गया है. हादसे के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया का विमान दुबई से कालीकट आ रहा था. जिसमें 195 यात्री सवार थे. हादसे में प्लेन उड़ा रहे 2 पायलट समेत 17 की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. विमान में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए पायलेट ने अपनी जान दी। यात्रियों को विमान के मलबे से निकालने में 3 घण्टे की मशक्कत करनी पड़ी।