police took 3 suspects into custody… people set the suspect's house on fire

पुलिस ने 3 संदेहियों को हिरासत में लिया… लोगों ने संदिग्ध के घर में लगाई आग

आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव, शव लेकर धरने पर बैठे परिजन, आरोपियों को फांसी देने की मांग

दुर्ग (खबरगली) छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ऐसी शर्मनाक घटना घटी है वो भी तब जब नवरात्रि जैसा पवित्र पर्व चल रहा था, इस पर्व में कुंवारी कन्याओं को माता रानी का स्वरूप मान पूजा जाता है वहीं नवरात्रि के अंतिम दिन 6 साल की मासूम बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत हुई कि उसकी मौत ही हो गई. इस दिल दहला देने वाली वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.