Purandar Mishra's Shankarnagar Mandal election office was inaugurated by MP Sunil Soni

चौपाटी चौक, जगदीश होटल, न्यू शांतिनगर में खोला गया चुनाव कार्यालय

रायपुर (khabargali) रायपुर उत्तर विधानसभा के अंतर्गत भाजपा मंडल शंकरनगर चुनाव कार्यालय का गुरुवार को सांसद सुनील सोनी और भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के करकमलों से उद्घाटन किया गया। स्थानीय चुनाव प्रचार की गतिविधियां अब भाजपा मंडल शंकर नगर चुनाव कार्यालय से संचालित की जाएंगी। इससे पहले पंडरी में भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा का मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया था। शंकर नगर क्षेत्र के चौपाटी चौक, जगदीश होटल, न्यू शांतिनगर में भाजपा मंडल चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर क्षे