राजस्थान में 3 बदले खबरगली 11 judges transferred from high courts

नई दिल्ली (खबरगली ) सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद केंद्र ने मंगलवार को विभिन्न हाईकोर्टों से 11 जजों के तबादले किए हैं। राजस्थान हाईकोर्ट में तीन और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक बदलाव हुआ है। 

राजस्थान हाईकोर्ट से जस्टिस अवनीश झिंगन और जस्टिस दिनेश मेहता को दिल्ली हाईकोर्ट भेजा गया है जबकि दिल्ली हाईकोर्ट से जस्टिस अरुण मोंगा का राजस्थान और जस्टिस तारा वितस्ता गंजू का कर्नाटक हाईकोर्ट में तबादला किया गया है। गुजरात हाईकोर्ट से जस्टिस संदीप एन. भट्ट का मध्यप्रदेश तबादला किया गया है।