this time two Bangladeshis were caught… two more from Bengal who bought goods from them were arrested

रायपुर (खबरगली) बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की छत्तीसगढ़ आकर रहने की बातें तो अक्सर सामने आती हैं, लेकिन इस बार अनोखा मामला सामने आया है। महासमुंद पुलिस ने बांग्लादेश के दो चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है। दोनों के पास फर्जी आधार और पैन कार्ड मिले हैं। अब तक हुई जांच में खुलासा हुआ है कि मिलन मंडल और बाबू शेख नाम के ये दोनों बांग्लादेशी 2003 से अब तक 10 बार छत्तीसगढ़ में सिर्फ चोरी करने आए। वारदात के बाद यहीं माल खपाया और फिर लौट गए। इन दोनों के साथ चोरी का माल खरीदने और खपाने के आरोप में पश्चिम बंगाल के दो लोगों सोनार जयदेव करमाकर और अफसर मंडल