10 प्रथम और 4 द्वितीय पुरस्कार के साथ संगीत गुरु जय श्री नायर को राष्ट्रीय गुरू सम्मान

Natya Nartan Festival 2022 All India National Competition, Sangeet Guru Jai Shree Nair, National Guru Samman, Abdul Razik Khan, Aryan Paul, Doyal Chanda, Swara Rallpalli, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) नाट्य नर्तन फेस्टिवल 2022 ऑल इंडिया नेशनल कंपीटिशन में छत्तीसगढ़ के बच्चों ने गायन प्रतियोगिताओं में बाज़ी मार ली है। 10 प्रथम पुरस्कार और 4 द्वितीय पुरस्कार के साथ ही संगीत गुरु जय श्री नायर को। "राष्ट्रीय गुरु सम्मान " प्रदान किया गया।

Natya Nartan Festival 2022 All India National Competition, Sangeet Guru Jai Shree Nair, National Guru Samman, Abdul Razik Khan, Aryan Paul, Doyal Chanda, Swara Rallpalli, Chhattisgarh, Khabargali

विदित हो यह राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक दुर्ग शहर में आयोजित की गई थी जिसमें गायन की अलग अलग विधाओं मे प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें अब्दुल राज़िक खान को 3 विधाओं में प्रथम पुरस्कार आर्यन पॉल और डोयल चंदा को दो विधाओं में प्रथम पुरस्कार स्वरा रल्लपल्ली को एक विधा में प्रथम और एक विधा में द्वितीय पुरस्कार अंजनी अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार डॉली सचदेव को प्रथम पुरस्कार अदित पांडेय को द्वितीय पुरस्कार स्वस्ति अग्रवाल को द्वितीय पुरस्कार , हिमांशु अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार, कृष्णांशी राय चौथवानी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर अपने प्रदेश का नाम रौशन किया है। साथ ही इन सभी बच्चों की गुरु और जयश्री म्यूजिक अकादमी की संचालिका जय श्री नायर को "राष्ट्रीय संगीत गुरु" का सम्मान प्रदान किया गया है। जो की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमारी सांस्कृतिक कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए ऐसे आयोजनों का होना अति आवश्यक है ऐसा संदेश राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिया गया।

Category