जानिए वो 5 खास बातें जो मनोहर पर्रिकर की महानता को साबित करती है

Manohar parrikar, Goa, cm, sergical stricke, defense

स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के 5 खास पहलु

1. महज 26 की उम्र में उन्हें उनकी योग्यता को मद्देनजर रख आरएसएस का संघसंचालक बना दिया गया था।

2.भारत के पहले आईआईटी शिक्षित मुख्यमंत्री थे ।

3. वे स्कूटर वाले सीएम के नाम से फेमस थे ।

4. वो पैदल ही सड़क पर निकल जाते थे और सड़क किनारे ठेलों में ही चाय नाश्ता करना पसंद करते थे. वहां से ही प्रदेश के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया जानते थे।

5. रक्षा मंत्री रहते उन्होंने 28, 29 सितंबर 2016 को सेना को सर्जिकल स्ट्राइक का आदेश दिया था।

पणजी. गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने लंबी बीमारी के बाद रविवार को अंतिम सांस ली. वे लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. उनका पूरा नाम मनोहर गोपालकृष्णा प्रभु पर्रिकर था. वे अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं. उनकी पत्नी का निधन हो चुका है. मनोहर पर्रिकर का जन्म मापुसा में हुआ था. उनके पिता का नाम गोपालकृष्णा और मां का नाम राधाबाई था. मनोहर पर्रिकर ने शुरूआती पढ़ाई मार्गो स्कूल से की. उन्होंने 1978 में बॉम्बे आईआईटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की. मनोहर पर्रिकर ने 1981 में मेधा पर्रिकर से विवाह रचाया. जिसके बाद उनके दो बेटे उत्पल और अभिजात हुए. मनोहर की पत्नी मेधा की मौत भी 2001 में कैंसर की बीमारी की वजह से हुई. उत्पल यूएस की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. उत्पल ने यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया से पढ़ाई कर चुकी उमा सरदेसाई से लव मैरिज की है. वहीं, अभिजात पेशे से बिजनेसमैन हैं और उन्होंने 2013 में साई से शादी की. साई पेशे से फार्मासिस्ट हैं. गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर की छवि हमेशा सादगी भरी रही. मीडिया में मनोहर पर्रिकर को अक्सर स्कूटर पर यात्रा करने वाले नेता के तौर पर पेश किया जाता रहा. पर्रिकर पणजी में स्थानीय बाजारों से खरीदारी के लिए स्कूटर का इस्तेमाल करते थे. पर्रिकर को साइकिल चलाना भी बेहद पसंद था. वो खाली वक्त में साइकिल चलाया करते थे. एक बार मनोहर पर्रिकर पुणे में एक शादी के कार्यक्रम में कतार में खड़े नजर आए थे. वह पर्रिकर ही थे जिनके रक्षा मंत्री रहते भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सबक सिखाया था.

ख़बरगली इस महान पुण्यात्मा को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करती है ..