defense

स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के 5 खास पहलु

1. महज 26 की उम्र में उन्हें उनकी योग्यता को मद्देनजर रख आरएसएस का संघसंचालक बना दिया गया था।

2.भारत के पहले आईआईटी शिक्षित मुख्यमंत्री थे ।

3. वे स्कूटर वाले सीएम के नाम से फेमस थे ।

4. वो पैदल ही सड़क पर निकल जाते थे और सड़क किनारे ठेलों में ही चाय नाश्ता करना पसंद करते थे. वहां से ही प्रदेश के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया जानते थे।

5. रक्षा मंत्री रहते उन्होंने 28, 29 सितंबर 2016 को सेना को सर्जिकल स्ट्राइक का आदेश दिया था।