24 घंटे में रूस के 75 मिसाइल अटैक... यूक्रेन में हाहाकार

Devastation in Ukraine due to Russia's attacks, missile attack, khabargali

नई दिल्ली (khabargali) रूस के हमलों पर यूक्रेन में तबाही मच गई है. रूस ने यूक्रेन के शहरों पर 75 मिसाइलों से हमला किया है. यूक्रेन ने दावा किया है कि कीव पर रूस एक के बाद एक बड़े हमले कर रहा है और इन हमलों में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं. हालांकि, मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है लेकिन भारी नुकसान की आशंका है. क्रीमिया ब्रिज पर यूक्रेनी हमले के बाद तिलमिलाये रूस ने यूक्रेन के शहरों को बमों और मिसाइलों से पाट दिया है.

यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा है कि हमारे जज्बे को दुश्मन के मिसाइल कभी चूर नहीं कर सकते हैं. इस हमले के बाद कीव शहर में अफरा-तफरी मची है. लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर भाग रहे हैं. यूक्रेन ने अपने नागरिकों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है. रूसी हमले में लीव, पोलटावा, खारकीव, कीव जैसे शहरों के कई इलाकों में आग लग गई है. इन शहरों में इंटरनेट सेवा खत्म हो गई है. हमले में एक दर्जन से ज्यादा कारें जलकर खाक हो गई है.

रूस हमें पृथ्वी से मिटाने की कोशिश में लगा है: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि पूरे यूक्रेन में हुए विस्फोटों में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं. जेलेंस्की ने कहा कि रूस हमें नष्ट करने और पृथ्वी के चेहरे से मिटा देने की कोशिश कर रहे हैं.