अब जिला स्तर पर होंगे छत्तीसगढ़ चैंबर के चुनाव और मतदान

Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries, Election, Election and Polling at District Level, Jitendra Barlota, Life Member, Kanhaiya Agarwal, Anand Chopkar, Amar Panjwani, Khabargali

10 वर्षो से लंबित मांग पूर्ण होने पर व्यापारियों में हर्ष की लहर.. निर्णय का किया स्वागत

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के चुनाव में प्रदेश के सभी ज़िलों में जिला स्तर पर चुनाव और मतदान का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के आजीवन सदस्य कन्हैया अग्रवाल ,आनंद चोपकर ,अमर पंजवानी ने बयान जारी करते हुए कहा कि ज़िलों में मतदान का निर्णय बहुत पहले ही लिया जाना था। वर्षों से हम रायपुर से बाहर के मतदाताओं के समय और पैसे की बर्बादी रोकने की माँग कर रहे थे। चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा और उनकी कार्यसमिति को हम धन्यवाद देते हैं जिन्होने शहर से बाहर के व्यापारियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उल्लेखनीय है कि 10 वर्ष पहले हमने चेंबर भवन में ज़िलों में मतदान का अधिकार दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन करने के साथ ही लगातार इस विषय को चैम्बर के जिम्मेदारों के संज्ञान में लाया था।

Category