
रायपुर (khabargali) क्वान्टिफिएबल आयोग और सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना की जा रही है। अभी तक अन्य पिछड़ा वर्ग के 271980 तथा सामान्य वर्ग के 116005 लोगों के नाम ई डब्ल्यू एस सर्वेक्षण सूची में जोड़े जा चुके हैं।
आज इस सम्बंध में नगर निगम के अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी ने निगम मुख्यालय भवन में निगम के सभी 10 जोन कमिश्नरों और राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर इसकी समीक्षा की। जिसमें उन्होंने अगले 7 दिनों के नाम सर्वेक्षण सूची में शेष बचे लोगों के नाम जोड़ने के निर्देश दिए। इस गणना से कमजोर आर्थिक वर्ग के जो लोग छूट गए हैं एवं जिनका राशन कार्ड नहीं बना है, वे स्वयं भी अपने निकट के जोनों में जाकर 7 दिवस के भीतर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
- Log in to post comments