आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई, से बड़े कारोबारियों में हड़कंप.. जांच जारी

Income Tax Department raids, big business targets, investigation continues, Chhattisgarh, Central Exercise, Rajkumar Agarwal, Ravi Singhal Raigad, Om Shree Apartment, Sumit Kol, Wallfort City, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में राजधानी सहित कई शहरों में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई चल रही है.आयकर विभाग रायपुर व बिसासपुर की ज्वाइंट टीम और सेंट्रल एक्सरसाइज की टीम ने आज सुबह कोयले के बड़े कारोबारी रवि सिंघल के ठिकानों पर दबिश दी. इस छापे के तार उत्तरप्रदेश चुनाव से जुड़ रहे हैं. जांच अभी जारी है इसलिए विभागीय तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सुबह-सुबह 5 बजे के करीब जैसे ही टीम इनके ठिकानों पर पहुंची तो तेजी से खबर फैल गई. उत्तरप्रदेश में बीते दिनों हुई कार्रवाइयों से इस छापे का लिंक जोड़ा जा रहा है. आईटी की टीम कारोबारी के सहयोगी कारोबारियों के यहां भी जांच कर रही है. इन सभी के घरों से अंदर बाहर होने की इजाजत किसी को भी नहीं है.

इस छापेमार कार्रवाई के लिए उत्तरप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से आयकर विभाग के अधिकारीयों के पहुंचने की भी सुचना मिली है. रायपुर के साथ ही बिलासपुर और रायगढ़ में भी अलग अलग ठिकानों पर आयकर टीम की छापेमार कार्रवाई जारी है. राजकुमार अग्रवाल के रायपुर और रायगढ़ स्थित संस्थानों में भी दबिश दी गई है.रायपुर में चौबे कॉलोनी में आईटी की टीम रवि सिंघल के घर पर छापा मारा है. रवि सिंघल रायगढ़ के स्कॉई अलॉज के मालिक है. इसके अलावा शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट, सुमित कोल, वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर पर आईटी ने की छापामार कार्रवाई जारी है. रायपुर में सफायर ग्रीन्स में अभिषेक अग्रवाल के घर छापा पड़ा है. इसी क्रम में रायगढ़ की खरसिया स्थिति रवि सिंघल की स्काई एलाइज में भी रायपुर-बिलासपुर की ज्वाइंट टीम और सेंट्रल एक्सरसइज की टीम ने छापा मारा. बता दें कि कोयला कारोबारी रवि सिंघल के ठिकानों पर सुबह 7:00 बजे से कार्रवाई चल रही है. उनके रायगढ़ स्थित प्लांट में दर्जन भर से अधिक अधिकारी-कर्मचारी जांच कर रहे हैं.

 इसके साथ ही कोरबा में भी सुबह कोयला व लोहा कारोबारियों के यहां आईटी डिपार्टमेंट ने छापा मारा. आयकर की कई टीम ने कोरबा में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों पर दबिश दी है. कोरबा में दर्री रोड स्थित अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के साथ व लायन राजकुमार अग्रवाल के यहां भी दबिश दी गई है. व्यवसाई भगवान दास अग्रवाल एवं राजकुमार अग्रवाल के घर एवं प्रतिष्ठान में आईटी की टीम ने एक साथ छापा मारा है. इसके साथ पावर हाउस रोड स्थित अनूपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स के यहां भी टीम पहुंची. इस बड़ी कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है.

Category