विश्व विजेता टीम इंडिया की फिजियो आकांक्षा सत्यवंशी का रायपुर में भव्य स्वागत, राम मंदिर से भारत माता चौक तक जश्न

World champion Team India's physio Akanksha Satyavanshi received a grand welcome in Raipur, celebrations from Ram Mandir to Bharat Mata Chowk, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

देखें तश्वीरों में स्वागत का जश्न

रायपुर (खबरगली) महिला वनडे विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद, टीम की फिजियो आकांक्षा सत्यवंशी का रायपुर आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा ने खिलाड़ियों की फिटनेस में अहम भूमिका निभाकर देश का गौरव बढ़ाया, जिसके बाद उनके गृह नगर में जश्न का माहौल था।

भव्य स्वागत और सम्मान

एयरपोर्ट पर स्वागत: रायपुर एयरपोर्ट पर आकांक्षा सत्यवंशी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज, कैपिटल सिटी फेस 1 सड्डू के निवासी और गवर्नमेंट फिजियोथैरेपी कॉलेज के छात्र भी मौजूद थे।

World champion Team India's physio Akanksha Satyavanshi received a grand welcome in Raipur, celebrations from Ram Mandir to Bharat Mata Chowk, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

राम मंदिर में दर्शन

एयरपोर्ट से निकलने के बाद आकांक्षा सबसे पहले भगवान राम का आशीर्वाद लेने राम मंदिर पहुंचीं। मरीन ड्राइव पर अभिनंदन: इसके बाद मरीन ड्राइव पर भी उनका भव्य स्वागत किया गया।

World champion Team India's physio Akanksha Satyavanshi received a grand welcome in Raipur, celebrations from Ram Mandir to Bharat Mata Chowk, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

सड्डू में सम्मान

फिर कैपिटल सिटी फेस 1 सड्डू में आकांक्षा के पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया।

World champion Team India's physio Akanksha Satyavanshi received a grand welcome in Raipur, celebrations from Ram Mandir to Bharat Mata Chowk, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

भारत माता चौक पर स्वागत

शाम को भारत माता चौक पर भी उनके सम्मान में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

World champion Team India's physio Akanksha Satyavanshi received a grand welcome in Raipur, celebrations from Ram Mandir to Bharat Mata Chowk, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मुख्यमंत्री ने की सम्मान राशि की घोषणा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी आकांक्षा सत्यवंशी के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की है। आकांक्षा की सफलता ने छत्तीसगढ़ का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है।

विश्व कप में आकांक्षा की भूमिका

आकांक्षा सत्यवंशी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ और फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में पर्दे के पीछे से महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को फिट रखने और चोटों से उबरने में मदद कर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Category