ब्राम्हण समाज के 127 प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा मंत्री अग्रवाल ने किया सम्मानित

Education Minister Agrawal honored 127 talented children of Brahmin community, contribution of Brahmin community in history is admirable - Brijmohan Agrawal, brilliant students of Sarayuparin Brahmin community who performed excellently in 10th and 12th board exams and other competitive exams, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

इतिहास में ब्राम्हण समाज का योगदान वंदनीय - बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर (khabargali) सरयूपारीण ब्राम्हण समाज के मेधावी छात्र छात्राएं जिन्होने दसवीं व बारहवीं बोर्ड सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है आज तुलभी भवन में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मानित किया और कहा कि देश के इतिहास में ब्राम्हण समाज का योगदान वंदनीय रहा है। मेधावी बच्चों से आग्रह किया कि समाज संत महापुरूषों का अनुसरण करते हुए वे निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हो लेकिन समाज के प्रति अपने दायित्वों को कभी न भूलें। इस बीच अग्रवाल ने ये भी कहा कि आप सभी के आर्शिवाद से निरतंर नौ बार विधायक बना और दिल्ली की राह भी आप लोगों के आर्शिवाद से मिला है,राज्य के विषय को दिल्ली में उठाने पीछे नहीं रहेंगे।

इससे पूर्व समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला एवम कार्यकारिणी के सदस्यों ने मंत्री श्री अग्रवाल का स्वागत किया। कार्यसमिति के सदस्य संजय तिवारी ने सरयूपारीण ब्राह्मण समाज की महासभा आयोजन पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने साल भर के आय व्यय का रखा।

Education Minister Agrawal honored 127 talented children of Brahmin community, contribution of Brahmin community in history is admirable - Brijmohan Agrawal, brilliant students of Sarayuparin Brahmin community who performed excellently in 10th and 12th board exams and other competitive exams, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 127 प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह रहा,सार्वाधिक शाबाशी आंजनीय दुबे व काजल पांडे ने बटोरा,काजल ने रिकार्ड बनाया है जिसका उसने मंत्री के सामने प्रदर्शन भी किया । इसके अलावा सानिया मिश्रा ,नैना त्रिपाठी ,हिमांशु , अर्पिता,प्रकृति शुक्ला,अंजली दुबे ,तन्मय पांडे,श्रुति तिवारी व अन्य बच्चों का सम्मान किया गया ।

Education Minister Agrawal honored 127 talented children of Brahmin community, contribution of Brahmin community in history is admirable - Brijmohan Agrawal, brilliant students of Sarayuparin Brahmin community who performed excellently in 10th and 12th board exams and other competitive exams, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम का संचालन राजेश त्रिपाठी ने किया ,वही मंत्री के अभिनंदन पत्र का वाचन कैलाश तिवारी ने किया,इस अवसर पर राजेंद्र त्रिपाठी,आर एल द्विवेदी,शैलेश शर्मा ,विनोद पांडे, अजय तिवारी,राम मूर्ति तिवारी ,विजय शंकर मिश्र ,सुरेंद्र तिवारी ,अपर्णा तिवारी ,ममता पांडे , सहित सैकड़ों विप्र जन मौजूद रहे यह जानकारी कार्य समिति के सदस्य संजय तिवारी ने दी। कार्यक्रम में रमाकांत शुक्ला प्रेमशंकर तिवारी राममूरत तिवारी अरुण दुबे राज दुबे अनिल पाठक मुकेश पांडे,कल्याण पांडे विजय शंकर पांडे रामहृदय तिवारी संजय तिवारी हीरामणि मिश्र मथुरा तिवारी आचार्य यदुवँश मणि ,दादू भाई त्रिपाठी अजय तिवारी डॉ विजय शंकर मिश्रा बृषनेदर मिश्रा बैजनाथ मिश्र शैलेश मिश्र अजय त्रिपाठी दीपक पांडे राजेन्द्र प्रसाद पांडे,दयाशंकर पांडे विजय मिश्र विनीत तिवारी दिलीप तिवारी देवेंद्र तिवारी व्ही के मिश्र सगम त्रिपाठी, अनिल पाठक विजय मिश्र नीलकंठ त्रिपाठी सचिन पांडे राजकुमार तिवारी क्रांति तिवारी शिवशंकर तिवारी प्रमोद शर्मा सुरेंद्र तिवारी गजेंद्र तिवारी निशीकान्त त्रिपाठी उमेश मिश्र वीरेंद्र मिश्र दिनेश मिश्र उपेंद्र त्रिपाठी धनेंद्र त्रिपाठी डॉ अजय त्रिपाठी श्रीमती सीमा पांडे अपर्णा तिवारी बृजेश त्रिपाठी किरण त्रिपाठी मनोगया तिवारी राजकुमार पांडे सतीश मिश्र शिवमूरत तिवारी उमाशंकर त्रिपाठी धीरेंद्र शुक्ला विकास मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Category