brilliant students of Sarayuparin Brahmin community who performed excellently in 10th and 12th board exams and other competitive exams

इतिहास में ब्राम्हण समाज का योगदान वंदनीय - बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर (khabargali) सरयूपारीण ब्राम्हण समाज के मेधावी छात्र छात्राएं जिन्होने दसवीं व बारहवीं बोर्ड सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है आज तुलभी भवन में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मानित किया और कहा कि देश के इतिहास में ब्राम्हण समाज का योगदान वंदनीय रहा है। मेधावी बच्चों से आग्रह किया कि समाज संत महापुरूषों का अनुसरण करते हुए वे निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हो लेकिन समाज के प्रति अपने दायित्वों को कभी न भूलें। इस बीच अग्