ब्रेकिंग न्यूज : भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की. 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की. 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया;  ऑपरेशन सिंदूर : पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई (74294), बौखलाया  पाकिस्तान बोला- हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे (74295), खबरगली (196), India carried out air strike on Pakistan. Attacked 9 terrorist bases;  Operation Sindoor: Action taken 15 days after Pahalgam attack (74296), panicked Pakistan said - will give a befitting reply to the attack (74297), khabargali (99)

ऑपरेशन सिंदूर : पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई

बौखलाया  पाकिस्तान बोला- हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे

नई दिल्ली (खबरगली)  भारत ने बुधवार की रात 1: 30  बजे  'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है।ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं।  हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है।
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। इसमें एक नेपाल का टूरिस्ट भी शामिल था। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर गोली मारी थी। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पहले द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, हालांकि बाद में इससे मुकर गया था।
पहलगाम हमला मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है। NIA ने मामले में 27 अप्रैल को जम्मू में केस दर्ज किया था। 

‘न्याय पूरा हुआ, जय हिंद।’


ऑपरेशन के तुरंत बाद भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ‘रेडी टु स्ट्राइक, ट्रेंड टु विन ‘ लिखा था। इसके कुछ मिनट बाद ही एक और पोस्ट आया जिसमें लिखा था, ‘न्याय पूरा हुआ, जय हिंद।’ इसके साथ ही आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सरकार ने साफ किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह मापी-तौली गई है और इसका मकसद सिर्फ आतंकी ढांचे को तबाह करना था, न कि किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाना। रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘भारत ने गजब की संयम और परिपक्वता के साथ लक्ष्य चुना और ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह कदम यह साबित करता है कि भारत अब आतंक के खिलाफ किसी भी हद तक जाने को तैयार है और जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’ आज दिन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 

पाकिस्तान बोला- हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे-

पाकिस्तान की सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया है कि भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद पर मिसाइल हमले किए हैं। उन्होंने इसे कायराना हमला करार दिया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। हालांकि, इस हमले में हुए नुकसान की जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं है।