भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 20 हाथियों की दल की घुसने से मचा हड़कंप

Elephant team, Bhanupratappur, Amapara, Bhanbera, Kanker, Balod, Forest staff, Chhattisgarh, Khabargali

भानुप्रतापपुर (khabargali@ लीलाधर निर्मलकर) मामला भानुप्रतापपुर क्षेत्र के भानबेड़ा इलाके का है, जहां करीब 20 हाथियों का दल घुस आया है। हाथियों का दल बीते कई दिनों से कांकेर और बालोद जिले की सीमा पर मौजूद था। अब यह दल कोरर वन परिक्षेत्र के भानबेड़ा गांव के आमापारा में घुस आया है। हाथियों के दल के इलाके में घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण घरों को छोड़कर सुरक्षित इलाके को ओर निकल रहे हैं। हाथियों के दल ने अब तक 4 घरों को भारी नुकसान भी पहुंचाया है।

Elephant team, Bhanupratappur, Amapara, Bhanbera, Kanker, Balod, Forest staff, Chhattisgarh, Khabargali
Elephant team, Bhanupratappur, Amapara, Bhanbera, Kanker, Balod, Forest staff, Chhattisgarh, Khabargali
हाथियों ने ग्रामीणों के घर में जम कर की तोड़फोड़

 

ग्रामीणों में है भारी दहशत

ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का दल बीते कई दिनों से कांकेर और बालोद जिले की सीमा पर मौजूद था। अब यह दल कोरर वन परिक्षेत्र के भानबेड़ा गांव के आमापारा में घुस आया है। हाथियों के गांव के भीतर घुस आने से ग्रामीणों में भारी दहशत देखी जा रही है। वहीं वन अमला भी मौके पर मौजूद है और लोगों को सुरक्षित स्थान में ले जाने कवायद तेज कर दी गई है।

हाथी दिन में सोते हैं रात में उत्पात मचाते हैं

Elephant team, Bhanupratappur, Amapara, Bhanbera, Kanker, Balod, Forest staff, Chhattisgarh, Khabargali
दिन में जंगल में सोते हुए हाथियों का दल

जानकारों का कहना है कि हाथियों का दल दिनभर जंगलों में आराम करता है और रात के अंधेरे में रिहायशी इलाकों के साथ साथ खेते में फसलों को नुकसान पहुंचाता है । इससे ग्रामीण खासा परेशान हैं ऐसे स्थिति में कई गांवों के ग्रामीण रात भर जाग रहे हैं ।

Category