BIG BREAKING: दिल्ली लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा

BIG BREAKING, Terrorist Tahawwur Rana brought to Delhi, mastermind of Mumbai terror attack, taken into custody by NIA, tight security from airport to NIA headquarters, Khabargali

NIA ने हिरासत में लिया, एयरपोर्ट से एनआईए हेडक्वार्टर तक जबरदस्त पहरा

नई दिल्ली (खबरगली) मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत आ गया है. उसे अमेरिका से लाया गया है. आतंकी तहव्वुर को जिस स्पेशल विमान से लाया गया है उसकी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई है. इस हाई प्रोफाइल आतंकी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पर तैनात है. आतंकी तहव्वुर राणा को सबसे पहले एनआईए 26/11 हमले को लेकर दर्ज अपने केस में गिरफ्तार करेगी. उसे NIA के हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा, जहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा. उसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जाएगी.

पालम एयरबेस से भारी सुरक्षा के बीच राणा को NIA हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा. कई लेयर की सिक्योरिटी होगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा घेरे में उसे ले जाया जाएगा. दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी. राणा एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में जाएगा.