BREKING: नर्सों की हड़ताल पर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक

AIIMS, nurse, strike, new delhi, high court, notice, news

5000 हड़ताली नर्सों को नोटिस जारी कर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

नई दिल्ली (khabargali) देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली स्थित AIIMS में सोमवार दोपहर बाद से 5000 नर्सें हड़ताल पर चली गई हैं अब जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने नर्सों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. हालांकि कोर्ट ने नर्सों को आश्वस्त किया है कि उनकी मांग पर भी विचार किया जाएगा. मामले पर अगली सुनवाई 18 जनवरी को की जाएगी. आपको बता दें कि हड़ताली नर्सों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. इससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गई हैं. कोरोना काल में नर्सों के हड़ताल ने परेशानी और बढ़ा दी है. मरीज परेशान हो रहे हैं और कई वार्ड में मरीजों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. हालांकि अभी ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में ज्यादा असर नहीं पड़ा है, लेकिन इसका असर दिखना शुरू हो गया है.

नर्सों की मांगों की लिस्ट लंबी

यूं तो नर्सों की मांगों की लिस्ट लंबी है. लेकिन उनकी मुख्य मांगों में 6ठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करना है. इस विसंगति के दूर होने से नर्सों का वेतन बढ़ेगा. संविदा पर नर्सों की बहाली को रोकना, नर्सों के लिए आवास की व्यवस्था रोके जाने का मुद्दा भी शामिल है.