
रायपुर नगर निगम कांग्रेस की सूची का हो रहा इंतजार....भाजपा वार्ड पार्षद प्रत्याशी के नाम कल हुए थे घोषित, देखें लिस्ट
रायपुर (खबरगली) रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में देर रात तक मंथन करने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. रायपुर नगर निगम पर पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है. अंबिकापुर से अजय तिर्की को एक बार फिर से महापौर पद के लिए उतारा गया है.
नगर निगम चुनाव के लिए मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट
कांग्रेस ने 10 नगर निगम में मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. जगदलपुर सामान्य सीट से मलकीत सिंह गेंदू को महापौर प्रत्याशी बनाया है. चिरमिरी सामान्य सीट से विनय जायसवाल को उतारा है. अंबिकापुर नगर निगम अनुसूचित जनजाति सीट है. यहां से पूर्व मेयर अजय तिर्की को प्रत्याशी बनाया है. रायगढ़ से जानकी काटजू, कोरबा से उषा तिवारी, बिलासपुर से प्रमोद नायक, धमतरी से विजय गोलछा, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू और राजनांदगांव नगर निगम पर निखिल द्विवेदी को मेयर प्रत्याशी बनाया है.

वहीं रायपुर नगर निगम के लिए कांग्रेस की सूची अभी घोषित नहीं है, लेकिन भाजपा ने वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने पार्टी की अनुशंसा पर रविवार शाम कर दी है.
वार्ड क्रमांक 27 से 70 तक की सूची देखें
इंदिरा गांधी वार्ड-अवतार सिंह बागल,शहीद हेमू कलाणी वार्ड-श्रीमती कृतिका जैन,गुरुगोविंद सिंह वार्डकैलाश बेहरा,शंकरनगर वार्ड-राजेश कुमार गुप्ता,-नेताजी सुभाषचंदर बोस वार्ड-श्रीमती पुष्पा रोहित साहू, महर्षि वालमीकि वार्ड-श्रीमती प्रभा मनोज विश्वकर्मा, शहीदवीरनारायण सिंह वार्ड-प्रदीप कुमार वर्मा,पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड-ज्ञानचंद चौधरी,अब्दुल हमीद वार्ड-घनश्याम देवांगन,तात्यापारा वार्ड-श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, शहीद चूड़ामणि वार्ड-दीपक जायसवाल,स्वामी आत्मानंद वार्ड-आनंद अग्रवाल, ठाकुर प्यारेलाल वार्ड-श्रीमती सुमन अशोक पांडेय,पं.दीनदयाल उपाध्याय वार्ड-आशु चंद्रवंशी,सुंदरलाल शर्मा वार्ड-श्रीमती सरिता दुबे,महंत लक्ष्मीनारायण वार्ड-अंबर अग्रवाल,ब्राम्हणपारा वार्ड-अजय साहू, स्वामी विवेकानंद सदरबाजार वार्ड-मुरली शर्मा, मौलाना अब्दुल रहुप वार्ड-श्रीमती प्रीति परताले, सिविल लाइन वार्ड-श्रीमती संजना संतोष हियाल,मदर टेरेसा वार्ड-संतोष साहू, गुरु घासीदास वार्ड-महेश ध्रुव, रानी दुर्गावती सिंह वार्ड-श्रीमती अनामिका सिंह, पंडिंत विद्याचरण शुक्ल वार्ड-श्रीमती गायत्री नौरंगे, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड-श्रीमती उत्तरा सिंह, डा-राजेन्द्र प्रसाद वार्ड-विनय पंकज निर्मलकर, बाबू जगजीवन राम वार्ड-मनोज जांगड़े,कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड-श्रीमती सुषमा तिलक साहू,-रविन्द्रनाथटैगोर वार्ड-विनय प्रताप सिंह धु्रव, ले.अरविंद दीक्षित वार्ड-सचिन मेघानी, भगवतीचरण शुक्ल वार्ड-अमर गिदवानी,शहीद पंकज विस्वकर्मा वार्ड-श्रीमती स्वपनिल मिश्रा,मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड-श्रीमती अंजलि जितेनद्र गोलछा,-चंद्र्रशेकर आजाद वार्ड--श्री रमेश सपहा,श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड-रवि सोनकर,शहीद राजीव पांडे वार्ड-बद्रीप्रसाद गुप्ता,ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड-प्रमोद कुमार साहू, डा.विपिन बिहारी सूर वार्ड-मनोज वर्मा,महामाया मंदिर वार्ड-शीमती मंजू राजेन्दरसिंह यादव,वामनराव लाखे वार्ड-श्यामसुंदर अग्रवाल,भक्तमाता कर्मा वार्ड-श्रीमती ममता तिवारी,डा-खूबचंद बघेल वार्ड-श्रीमती दुर्गा यादराम साहू,माधवराव सप्रे वार्ड-महेन्द्र औसर,संत रविदास वार्ड--अर्जुन यादव।



- Log in to post comments