अम्बिकापुर (खबरगली) अम्बिकापुर में शिक्षिका विभा चौबे ने प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के हॉट सीट पर बैठकर अपनी योग्यता और ज्ञान का लोहा मनवाया। अमिताभ बच्चन के साथ खेलते हुए विभा चौबे ने 12.5 लाख रुपये की बड़ी राशि जीतने में सफलता हासिल की।
विभा चौबे दरिमा शासकीय स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। अपनी पढ़ाई और अनुभव के दम पर उन्होंने खेल में प्रतिभागियों की परीक्षा को सफलता पूर्वक पास किया और सही उत्तरों के माध्यम से उच्च राशि जीतने में कामयाबी पाई। विभा की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे अम्बिकापुर के लिए गौरव का विषय बनी है।
केबीसी का यह एपिसोड 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा। इससे दर्शक सीधे ही देख सकेंगे कि कैसे अम्बिकापुर की शिक्षिका ने अपने ज्ञान और हिम्मत से बड़े पुरस्कार को जीतकर अपनी पहचान बनाई।
- Log in to post comments