छत्तीसगढ़ में कॉलेज छात्रा को दिनदहाड़े चाकू से गोद डाला, तमाशबीन बनकर देखते रहे लोग

In Chhattisgarh, a college girl was stabbed in broad daylight, people kept watching as spectators  21 year old college student Ranjana Yadav daughter of Rajendra Yadav stabbed to death in front of State Bank in residential area of ​​Gaurela police station area of ​​GPM district, accused Durgesh Prajapati, Khabargali

घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकला आरोपी दुर्गेश गिरफ्तार

पेंड्रा अमरपुर (khabargali) जीपीएम जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके स्टेट बैंक के सामने बुधवार को दिनदहाड़े 21 साल की कॉलेज की छात्रा रंजना यादव पिता राजेंद्र यादव (21 वर्ष) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा अपने भाई के साथ गौरेला के मेनरोड स्थित स्टेट बैंक के पास पहुंची ही थी कि मुंह पर गमछा बांधे आरोपी युवक दुर्गेश प्रजापति वहां पहुंच गया और पहले तो उसने छात्रा से कुछ बातें भी की उसका मोबाइल मांगा। फिर युवती का थोड़ी देर मोबाइल देखा। फिर अचानक चाकू निकालकर उसके पेट में ताबड़तोड़ कई वार करने के साथ ही उसका गला भी रेत दिया। मौके पर ही कॉलेज छात्रा की मौत हो गई।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

In Chhattisgarh, a college girl was stabbed in broad daylight, people kept watching as spectators  21 year old college student Ranjana Yadav daughter of Rajendra Yadav stabbed to death in front of State Bank in residential area of ​​Gaurela police station area of ​​GPM district, accused Durgesh Prajapati, Khabargali

वारदात के बाद आरोपी ने हथियार को शव के पास ही फेंक दिया और कुछ देर तक मौके पर खड़ा भी रहा फिर हथियार में लगे खून को एक कागज से साफ किया , कुछ देर तक मौके पर खड़ा भी रहा। उसके बाद आरोपी मौके से आराम से अपनी बाइक स्टार्ट कर वहां से फरार हो गया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। दिनदहाडे़ हुई इस जघन्य हत्या से हड़कंप मच गया। मृतका रंजना पेंड्रा से लगे गांव झगराखाड़ की रहने वाली है और ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के साथ ही अच्छी नौकरी की तलाश में थी।

घटनास्थल पर लोग मूक दर्शक बने रहे बचाने का नहीं किया प्रयास

वारदात के समय मेनरोड पर काफी भीड़ थी। आरोपी को छात्रा पर हमला करते हुए लोग देख भी रहे थे, लेकिन किसी ने न तो उसे रोकने की कोशिश की और न ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। घटनास्थल पर मौजूद लोग अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे। 10 साल पहले भी इसी जगह पर एक और वारदात हुई थी, जिसमें बैंक के कैशियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जंगल में छिपा आरोपी गिरफ्तार हुआ

सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। फिर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जिले में नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस अधीक्षक, जीपीएम की एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि हत्या करके भागे आरोपी दुर्गेश प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह पेंड्रा के पास के जंगल में जाकर छिप गया था। हत्या में प्रयुक्त हथियार पुलिस पहले ही घटनास्थल से बरामद कर चुकी है। पुलिस दुर्गेश से हत्या का मकसद जानने मेें लगी है। शुरुवाती जांच में हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है।

शादी शुदा है आरोपी, तीसरी लड़की से बनाया संबंध

बताया जा रहा है कि आरोपी दुर्गेश प्रजापति उम्र 26 वर्ष शादी शुदा है और मां नागेश्वरी पेट्रोल पंप मरवाही में काम करता है। वह मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी गांव का रहने वाला है । मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ माह से लड़की के चक्कर में तनाव में था और शराब पी रहा था। उसकी पहली पत्नी बच्चे को जन्म देने के बाद ही भाग गई थी। इसके बाद उसने दूसरी शादी की थी। उसकी दूसरी पत्नी घर पर ही है। घर पर पत्नी के होने के बाद भी आशिक मिजाज दुर्गेश ने तीसरी लड़की से प्रेम प्रसंग शुरू कर दिया था। प्रेम प्रसंग के दौरान ही आशंका है कि आरोपी ने अपने आप को अविवाहित बताकर रंजन यादव को अपने झांसे में लिया होगा। पर सच्चाई का पता चलने पर लड़की ने उससे किनारा करना शुरु कर दिया होगा। जिसके चलते आरोपी युवक दुर्गेश तनाव में रहने लगा था। जिस पेट्रोल पंप में दुर्गेश काम करता है वहां काम करने वाले अन्य कर्मियों के अनुसार दुर्गेश पिछले एक से डेढ़ माह से तनाव में रहता था और वह ज्यादा शराब भी पीने लगा था। आज सुबह तक उसने पेट्रोल पंप में काम किया है। फिर किसी काम के बहाने छुट्टी लेकर मरवाही से गौरेला बाजार पहुंच गया और स्टेट बैंक के सामने बेदर्दी से हत्याकांड को अंजाम दे दिया। हत्या से पहले उसने मृतिका रंजन यादव का मोबाइल भी देखा। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मृतिका का किसी अन्य युवक से बातचीत शुरू हो गया होगा। जिसके चलते आक्रोशित युवक ने हत्या को अंजाम दे दिया।

Category