people kept watching as spectators 21 year old college student Ranjana Yadav daughter of Rajendra Yadav stabbed to death in front of State Bank in residential area of ​​Gaurela police station area of ​​GPM district

घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकला आरोपी दुर्गेश गिरफ्तार

पेंड्रा अमरपुर (khabargali) जीपीएम जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके स्टेट बैंक के सामने बुधवार को दिनदहाड़े 21 साल की कॉलेज की छात्रा रंजना यादव पिता राजेंद्र यादव (21 वर्ष) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा अपने भाई के साथ गौरेला के मेनरोड स्थित स्टेट बैंक के पास पहुंची ही थी कि मुंह पर गमछा बांधे आरोपी युवक दुर्गेश प्रजापति वहां पहुंच गया और पहले तो उसने छात्रा से कुछ बातें भी की उसका मोबाइल मांगा। फिर युवती का थोड़ी देर मोबाइल देखा। फिर अचानक चाकू