छत्तीसगढ़ी श्रृंगारिक गीत "तोर कजरारी नैना"अधिकारिक रुप से रिलीज

Chhattisgarhi Shringar Geet, Tor Kajrari Naina, Kamaldevi Sangeet Mahavidyalaya, Padmashree Bharti Bandhu Ji, Padmashree Madan Chauhan, Anjor Channel, Jyotsna Tamrakar, Sandeep Mishra, Nirmal Valesha, Navneet Tiwari, Shweta Mahima Das, Aman Rai, Principal Dr. Vidyanath Singh, N.  D.Kehri, Deepak Bedekar, Arun Soni, Mrs. Jayshree Sakalle, Arvind Bharti, Raipur, Khabargali

कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के एक संगीतीय कार्यक्रम पद्मश्री भारती बंधु जी एवं पद्मश्री मदन चौहान के हाथों हुआ

यूट्यूब के अंजोर चैनल में भी रिलीज हुआ

रायपुर (khabargali) कमलदेवी संगीत महाविद्यालय के एक संगीतीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी श्रृंगारिक गीत, " तोर कजरारी नैना" को पद्मश्री भारती बंधु जी एवं पद्मश्री मदन चौहान एवं महाविद्यालय के गुरुजनों के करकमलों द्वारा अधिकारिक रुप से रिलीज किया गया। जो कि कल यूट्यूब के अंजोर चैनल में रिलीज किया गया। इस गीत में मुख्य कलाकार ज्योत्सना ताम्रकार, और संदीप मिश्रा हैं। गीतकार निर्मल वलेशा, संगीतकार एवं गायक नवनीत तिवारी, सहगायिका श्वेता महिमा दास , गीतकार निर्मल वलेशा हैं एवं निर्देशक अमन राय हैं । इस आयोजन में कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के सभी गुरुजन जिनमें सर्वश्री- प्राचार्य डॉक्टर विद्यानाथ सिंह, श्री एन.डी.केहरी ,श्री दीपक बेडेकर एवं श्री अरुण सोनी, श्रीमती जयश्री साकल्ले एवं श्री अरविंद भारती उपस्थित थे। इस पूरे आयोजन में छत्तीसगढ़ के कुछ युवा कलाकारों में स्वर्णा दिवाकर, ओम दिवाकर, शुभम सिंह, मोहम्मद वसीम, प्रियांशु शर्मा, अश़फाक खान, वरुण निषाद एवं विकास उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन आरजे नमित द्वारा किया गया। समस्त गुरुजनों ने इस मौक़े पर सभी कलाकारों को शुभकामनाएँ देकर अपना आशीर्वाद दिया