डिजिटल इंडिया सप्ताह अंतर्गत छत्तीसगढ़ का प्रस्तुतीकरण

Digital India Week, Chhattisgarh, Special Secretary, Electronics and Information Technology Department and Chhattisgarh Infotech Promotion Society, Chief Executive Officer Samir Vishnoi, Dr. Dinesh Tyagi, Chips, Khabargali

प्रदेश के गोधन में आए और मितान योजना को मिली प्रशंसा

Digital India Week, Chhattisgarh, Special Secretary, Electronics and Information Technology Department and Chhattisgarh Infotech Promotion Society, Chief Executive Officer Samir Vishnoi, Dr. Dinesh Tyagi, Chips, Khabargali

अहमदाबाद (khabargali) गुजरात के अहमदाबाद स्थित गांधीनगर महात्मा मंदिर में दिनांक 4 जुलाई से 9 जुलाई 2022 तक आयोजित डिजिटल इंडिया सप्ताह में छत्तीसगढ़ की ओर से आज तीसरे दिन आयोजित कांफ्रेंस में भाग लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव एवं छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री समीर विश्नोई ने राज्य की महत्वाकांक्षी मितान योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की श्री विश्नोई ने बताया कि राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई मितान योजना का मुख्य उद्देश्य शासकीय सेवा वितरण प्रणाली में सुधार लाते हुए नागरिकों को घर पहुंच सेवा का लाभ प्रदान करना है इसके अलावा गोधन न्याय योजना की भी जानकारी प्रदान की गई।

मंच संचालन कर रहे भारत शासन सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री राजेंद्र कुमार ने छत्तीसगढ़ के नवीन पहलुओं की प्रशंसा की है। सीएससी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ दिनेश त्यागी ने मितान योजना की प्रशंसा करते हुए कहा यह नागरिक सशक्तिकरण के लिए आईटी का वास्तविक उपयोग है। अनेक देशों में इस तरह के पहल होने लगे हैं।

इससे पूर्व डिजिटल इंडिया सप्ताह के तीसरे दिन गुजरात सरकार की माइ gov पोर्टल, आईटी पॉलिसी की मार्गदर्शिका और आईटी क्षेत्र में सब्सिडी प्रदान करने हेतु एकल खिड़की पोर्टल का शुभारंभ गुजरात सरकार के शिक्षा मंत्री श्री जीतू भाई वाघनी ने किया। कार्यक्रम में देश भर से आए आईटी विशेषज्ञों ने भाग लिया इनमें डॉ जे सतनारायण, सलाहकार वर्ल्ड इकोनामिक फोरम, सामान्य सेवा केंद्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ दिनेश कुमार त्यागी, आंध्र प्रदेश के आईटी विभाग के प्रमुख सचिव श्री सौरभ गोरे, उत्तर प्रदेश सरकार के सचिव श्री कुमार विनीत सहित अनेक विशेषज्ञों ने भाग लिया।

Category