दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि के बाद सदन कल तक के लिए स्थगित

Chhattisgarh Legislative Assembly session, Chief Minister Bhupesh Baghel, Dr. Charandas Mahant, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र सोमवार को शुरु होने के साथ सदन के दिवंगत नेताओं को श्रद्धाजंलि देने के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, पूर्व सांसद गोंदिल प्रसाद अनुरागी, पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया, पूर्व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव, अविभाजित मध्य प्रदेश में मंत्री रहे मूलचंद खंडेलवाल और अविभाजित मध्य प्रदेश में विधायक रहे मनुराम कच्छ के निधन का उल्लेख किया। उन्होंने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की सेवाओं का उल्लेख करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवव्रत सिंह से अपनी बात शुरू करते हुए सभी दिवंगत नेताओं के साथ अपनी स्मृतियां साझा कीं। उनके मानवीय गुणों और क्षमताओं का उल्लेख किया। जनरल बिपिन रावत के निधन को उन्होंने देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने श्रद्धांजलि व्यक्तव्य में गोंदिल प्रसाद अनुरागी, युद्धवीर सिंह जूदेव, राजिंदर पाल सिंह भाटिया और मूलचंद खंडेलवाल की स्मृतियों पर बात की। उन्होंने कहा, जनरल बिपिन रावत ने एक साधारण गांव से निकलकर देश के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी तक का सफर तय किया। उनका जाना एक बड़ा नुकसान है। सभी दलों के विधायकों ने बारी-बारी से संक्षिप्त शब्दों के साथ श्रद्धांजलि दी। बाद में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।

विधानसभा परिसर में नवनिर्मित कक्ष का हुआ उद्घाटन

Chhattisgarh Legislative Assembly session, Chief Minister Bhupesh Baghel, Dr. Charandas Mahant, Khabargali

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा परिसर में नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक,पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमनसिंह,संसदीय कार्य मंत्री श्री रविंद्र चौबे,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित थे।

डॉ चरणदास महंत को जन्मदिन पर दी गई बधाईयां

Chhattisgarh Legislative Assembly session, Chief Minister Bhupesh Baghel, Dr. Charandas Mahant, Khabargali

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से उनके कक्ष में मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

Category