ब्राजील (खबरगली) दक्षिणी ब्राजील में शुक्रवार (2 जनवरी 2026) को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक यात्री बस और रेत से भरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में एक संघीय राजमार्ग पर हुआ।
रॉयटर्स के मुताबिक, दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11:30 बजे हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक में भरी रेत बस के अंदर तक घुस गई। इससे बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया।
रेत के कारण राहत कार्य में देरी
फेडरल हाईवे पुलिस ने बताया कि बस के अंदर रेत भर जाने से बचाव कार्य में काफी परेशानी हुई। बस का ढांचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। आपातकालीन सेवाओं को यात्रियों तक पहुंचने में कई घंटे लग गए।
सात लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन घायलों के इलाज और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए जरूरी कदम उठा रहा है।
- Log in to post comments