दुर्ग में ED की रेड, सुधाकर राव के घर और अन्य ठिकानों पर दी दबिश

ED raids Durg, raids Sudhakar Rao's house and other locations hindi News big news latest News khabargali

दुर्ग (खबरगली)  छत्तीसगढ़ की दुर्ग-भिलाई से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, ईडी की 4 सदस्य टीम ने आज गुरुवार सुबह हुडको क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर सुधाकर राव के घर और अन्य ठिकानों रेड मारी है। पूछताछ जारी है। दस्तावेज भी खंगाले जा रहे। ईडी की रेड कस्टम मिलिंग स्कैम से जुड़ा बताया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक ED की टीम आज सुबह 6 बजे पहुंची और प्रदेश के 10 अलग-अलग जिले में रेड मार कार्रवाई की है। वही अब ED की टीम ने जांच तेज कर दी है।

Category