एनआइटी के पूर्व छात्रों ने किया पुराने पलों को फिर से याद

National Institute of Information Technology, NIT, Annual Alumni, Re-Union, NIT Director Dr. AM Rawani, Alumni Association President KD Dewan, Anant Singh Parihar, Khabargali

राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में वार्षिक एल्युमिनी का आयोजन

रायपुर (khabargali) राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) में वार्षिक एल्युमिनी का आयोजन किया गया। एनआइटी के गोल्डन टावर में आयोजित कार्यक्रम में 1995 और 1996 के बैच ने अपने अल्मा मेटर जीसीईटी रायपुर (अब एनआइटी) से उत्तीर्ण होने की रजत जयंती मनाई। कार्यक्रम 1970, 1971 के बैचों की स्वर्ण जयंती री-यूनियन और 1995, 1996 के बैचों के रजत जयंती री-यूनियन के साथ शुरू हुआ। इसके बाद गोल्डन जुबली बैच के पूर्व छात्रों और शिक्षकों को संबंधित री-यूनियन बैचों द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में भारत और कुछ विदेश से 300 से अधिक पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व छात्रों ने अपने-अपने विभागों का दौरा कर वहां के पुराने पलों को फिर से याद किया और संस्थान को उनका आकर्षण वापस देखने को मिला। पूर्व छात्रों में भूतपूर्व परमाणु वैज्ञानिक, कई सरकारी कर्मचारी, पब्लिक सेक्टर के उपक्रमों के साथ बहुराष्ट्रीय कंपनियों में उच्च पदों पर अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनआइटी निदेशक डा. एएम रावाणी, एल्युमिनी एसोसिएशन प्रेजिडेंट केडी दीवान, समेत अनंत सिंह परिहार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Category