ईद पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाइयाँ

Khabargali desk

जम्मू-कश्मीर(khabargali)। भारत और पाकिस्तान की सरहद पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बकरीद पर एक-दूसरे को मिठाइयाँ देकर शुभकामनाएँ दीं.जम्मू-कश्मीर में पुँछ ज़िले में नियंत्रण रेखा पर पुँछ रावलकोट और मेंढर-हॉटस्प्रिंग चौकियों पर दोनों देशों के सैनिकों ने मिठाइयाँ बाँटीं.

अधिकारियों ने बताया कि ये मौक़ा दोनों देशों में युद्धविराम के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने का एक प्रयास माना जा रहा है और दोनों देशों की सेनाओ ने इसकी सराहना की.

Khabargali

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ़ और पाकिस्तान रेंजर्स के सुरक्षाबलों ने भी एक-दूसरे को मिठाइयाँ बाँटीं. दोनों देशों के बीच 2019 के पुलवामा हमले के बाद पहली बार इस तरह से सरहद पर मिठाइयाँ बाँटी गई हैं.

भारत और पाकिस्तान ने इस वर्ष 25 फ़रवरी को एक संयुक्त घोषणापत्र जारी कर नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम की घोषणा की थी.

दोनों देशों के बीच इससे पहले 2003 में भी संघर्षविराम पर सहमति हुई थी मगर बार-बार इसका उल्लंघन होता रहा और दोनों तरफ़ जवानों और आम नागरिकों की जान गई.