जारी किए गए 10वीं बोर्ड के नतीजें

10th results khabargali

रायपुर(khabargali)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बोर्ड बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जारी किए। पहली बार बिना लिखित परीक्षा दिए 4 लाख 61 हजार 93 बच्चों को आंतरिक मूल्यांकन देकर पास कर दिया गया। जिन बच्चों ने असाइनमेंट जमा नहीं किया था, उनको भी न्यूनतम अंक देकर पास कर दिया गया है। इनमें से 4 लाख 46 हजार 393 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। यह कुल परीक्षार्थियों को 97 प्रतिशत है। 9 हजार 24 विद्यार्थियों को द्वितीय श्रेणी के अंक मिले हैं। वहीं 5 हजार 673 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी के अंकों के साथ पास हुए हैं। लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होने से इस बार बोर्ड मेरीट सूची जारी नहीं कर रहा है। परीक्षा परिणाम को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट सीजीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट इन पर देखा जा सकता है।

माशिमं ने 10वीं बोर्ड के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को न्यूनतम अंक देकर पास किया गया है। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को असाइनमेंट जारी नहीं किया गया था। ऐसे में इन परीक्षार्थियों को न्यूनतम अंक देकर पास कर दिया गया, जो परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं होंगे। वह श्रेणी सुधार की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बताया गया कि इस बार 4686 परीक्षार्थी स्वाध्यायी के तौर पर परीक्षा में शामिल हुए थे। उनमें से सभी पास हो गए हैं। बोर्ड ने 6168 विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म रिजेक्ट कर दिया था। ऐसे में वे लोग इस परीक्षा में शामिल नहीं माने गए।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक इस परीक्षा में 2 लाख 31 हजार 999 लड़कियां पास हुई है। यह कुल परीक्षार्थियों को करीब 51 प्रतिशत हिस्सा है। इनमें भी 98 प्रतिशत प्रथम श्रेणी में और 1.30 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास कर गई हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 4 लाख 46 हजार 393 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 9024 सेकंड डिवीजन में और 55676 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। इस परीक्षा में चार लाख 67 हजार 261 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 6168 का परीक्षा फार्म रद हो गया है। बाकी बचे चार लाख 61 हजार 93 परीक्षार्थी का परिणाम जारी किया गया है। परिणाम में दो लाख 24 हजार 112 परीक्षार्थी छात्र व दो लाख 31 हजार 999 छात्राएं शामिल थीं।

Category