जेईई मेंस में बिलासपुर के ध्रुव संजय जैन ने छत्तीसगढ़ में किया टाप

Dhruv Sanjay Jain, JEE Mains, Bilaspur, topped in Chhattisgarh, 100 percentile, National Testing Agency, NTA, Engineering Entrance Examination, Mohd. Sahil Akhtar, Deshank Pratap Singh, Dhirawath Thanuj, Rajkishore Nagar, Dr. Sanjay, heart surgeon of Dhruv Apollo Hospital Jain, Dr. Kunjal Jain,khabargali

ध्रुव ने प्रथम सत्र में 100 पर्सेंटाइल हासिल कर आल इंडिया टाप-20 में भी स्थान बनाया

बिलासपुर (khabargali) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा मंगलवार को घोषित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के 2023 के प्रथम सत्र में बिलासपुर के छात्र ध्रुव संजय जैन ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इसके साथ प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में छत्तीसगढ़ में टाप किया है। ध्रुव के अलावा बिलासपुर के तीन और छात्रों ने 99 प्रतिशत और उससे अधिक पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। मोहम्मद साहिल अख्तर जहां 99.9848042 एनटीए स्कोर के साथ पीडब्ल्यूडी श्रेणी में टॉपर हैं, वहीं एससी श्रेणी में देशांक प्रताप सिंह 100 एनटीए स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग में 99.99041 एनटीए स्कोर के साथ धीरावथ थानुज शीर्ष पर हैं।

आल इंडिया टाप-20 में भी स्थान

 ध्रुव छत्तीसगढ़ में टापर के साथ आल इंडिया टाप-20 में भी स्थान बनाने में कामयाब हुआ है। ध्रुव का लक्ष्य जेईई एडवांस में अच्छा प्रदर्शन कर आइआइटी मुंबई में प्रवेश पाना है। ध्रुव शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। बता दें कि ध्रुव खेल में भी आगे है। कक्षा आठवीं में पढ़ाई करते हुए अंडर-14 नेशनल अर्चरी में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा नेशनल ओलिंपियाड में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। कक्षा 12वीं की पढ़ाई के साथ जनवरी में आयोजित जेईई मेंस में शामिल हुआ। ध्रुव राजकिशोर नगर निवासी ध्रुव अपोलो अस्पलाल के हार्ट सर्जन डा. संजय जैन के पुत्र हैं। उनकी माता डा. कुंजल जैन जनरल फिजिशियन हैं।

Category