जेसीआईं सुपर चैप्टर ऑफ रायपुर: एक ही मंच से 8 चैप्टर के अध्यक्ष, सचिव की घोषणा

Jci, Raipur team

रायपुर (khabargali)19 अक्टूबर को वृंदावन हॉल में आयोजित सामान्य सभा मे विगत एक महीने की तैयारी के बाद आठ अध्ययनों के अध्यक्ष ,सचिव एवं अध्याय प्रभारी के नामों की घोषणा की गई । जेसीआई के फाउंडर एवं चेयरमैन राजेश अग्रवाल, सुपर चैप्टर कोच अमिताभ दुबे, कोऑर्डिनेटर लीना वाढेर, संरक्षक मंडल, सदस्य सलाहकार ,सभी अध्याय के प्रभारी की उपस्थिति में विचार विमर्श के बाद अध्यक्षों के नाम पर सहमति हुई, जिसकी घोषणा चेयरमैन राजेश अग्रवाल द्वारा की गई, साथ ही सचिव एवं अध्याय प्रभारी की भी घोषणा कर शुभकामनाएं देते हुए नवंबर दिसंबर में कार्यकारिणी 2020 तैयार करें, शपथ ग्रहण संपन्न करने के निर्देश दिए गए साल भर के कार्यों के आधार पर प्रत्येक अध्याय के सक्रिय सदस्यों ने अध्यक्ष पद हेतु अपनी दावेदारी पेश कर चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू का हिस्सा बने थे । वर्ष भर के कार्य और आयोजित कार्यक्रम के आधार पर सुपर चैप्टर अवार्ड की घोषणा कर सदस्यों को सम्मानित किया गया ,इसी कार्यक्रम में संरक्षक मंडल एवं सलाहकार मंडल के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सभी अध्याय के लगभग 250 सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम के साक्षी बने, उपरोक्त जानकारी कोऑर्डिनेटर लीना वाढेर द्वारा दी गई।

ये है चयनित टीम 2020

  • जेसीआई रायपुर कैपिटल अध्यक्ष.. जेसी निशित गोहिल सचिव.. जेसी श्रीकांत पारख प्रभारी.. जेसी चित्रांक चोपड़ा
  • जेसीआई रायपुर नोबल अध्यक्ष.. जेसी पुनीत चावड़ा सचिव.. जेसी अजय साहू प्रभारी.. जेसी संतोष दुबे
  • जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल अध्यक्ष.. जेसी शीतल उपाध्याय सचिव.. जेसी आरती रूपरेला प्रभारी.. जेसी रुपाली दुबे
  • जेसीआई रायपुर संस्कार अध्यक्ष.. जेसी सागर जैन सचिव.. जेसी पीयूष चौहान प्रभारी.. जेसी सुशील माथुर जे
  • रायपुर संगवारी अध्यक्ष.. जेसी चंद्रकांत साहू सचिव.. जेसी कविता कुम्बज प्रभारी.. जेसी अखिलेश शर्मा जे
  • रायपुर युथ कैपिटल अध्यक्ष.. जेसी अमिताभ अग्रवाल सचिव.. जेसी गौरव कोचर प्रभारी.. जेसी संदीप थौरानी जे
  • रायपुर रॉयल कैपिटल अध्यक्ष.. जेसी आकाश सुंदरानी सचिव.. जेसी गगन अग्रवाल प्रभारी.. जेसी निशांत अग्रवाल
  • जेसी रायपुर वामंजली अध्यक्ष.. जेसी महक होतवानी सचिव.. जेसी संगीता अनल प्रभारी.. जेसी मीता जैन