ज्ञानवापी केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, तहखाने में पूजा-पाठ करने की दी इजाजत

Big decision of the court in Gyanvapi case, permission to worship in the basement, news, khabargali

मामले में हाई कोर्ट जाएगा मुस्लिम पक्ष

प्रयागराज (khabargali) ज्ञानवापी केस में बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मामले आज जिला जज का आदेश सामने आया है. बता दें व्यास जी के तहखाने में पूजा की मांग स्वीकार कर दी गई है. व्यास परिवार अब तहखाने में पूजा पाठ करेगा. बता दें हिंदू पक्ष ने व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की इजाजत मांगी थी. 1993 के बाद तत्कालीन राज्य सरकार के आदेश पर तहखाने में पूजा बंद हो गई थी.

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि व्यास परिवार अब तहखाने में पूजा पाठ करेगा. हिंदू पक्ष ने व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की इजाजत मांगी थी. सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 तक तहखाने में पूजा पाठ करता था.वहीं अब खबर है कि ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष HC जाएगा.